breaking – यहां घायल अवस्था में मिला गुलदार, वन विभाग ने भेजा रेस्क्यू सेंटर

हिमानी बोहराभवाली,06 दिसंबर 2021- भवाली के समीप तिरछाखेत में एक गुलदार घायल अवस्था में मिला। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग टीम को गुलदार के घायल…

हिमानी बोहरा
भवाली,06 दिसंबर 2021- भवाली के समीप तिरछाखेत में एक गुलदार घायल अवस्था में मिला। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग टीम को गुलदार के घायल होने की सूचना दी।सूचना के बाद मौके पर पहुँची वन विभाग टीम ने रैस्क्यू कर घायल गुलदार को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।

वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब 8 से 9 वर्ष की है। और डॉक्टरों की सहायता से गुलदार को रेस्क्यू कर रानीबाग उपचार के लिए भेजा है। वहीं डॉ. हिमांशु पांगती ने बताया कि रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में गुलदार का उपचार किया जा रहा है। उपचार के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

नैनीताल: सड़क किनारे घायलावस्था में दिखा गुलदार@uttra news