ब्रेकिंग: उत्तरकाशी में 10.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ चार गिरफ्तार

उत्तरकाशी। नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में उत्तरकाशी पुलिस ने चार आरोपियों को 10.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार ​किया हैं। पकड़े गये…

उत्तरकाशी। नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में उत्तरकाशी पुलिस ने चार आरोपियों को 10.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार ​किया हैं। पकड़े गये सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।
रविवार की देर शाम एसआई मनीषा नेगी व उनकी टीम ने कुटैटी बैरियर के निकट लंबगांव रोड पर कार संख्या यूके—10 —7095 को चैक किया। कार में सवार चार लोग सवार थे। जिनसे 10.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। मामले में पुलिस ने सभी चारों आरोपियों मुरसलीन पुत्र मुस्तफा निवासी सहारनपुर, गौरव प़ुत्र तिलक चंद निवासी बिजनौर हाल निवासी इंद्रा कॉलोनी उत्तरकाशी, रोहित पुत्र संजय निवासी बिजनौर हाल निवासी इंद्रा कॉलोनी, गौरव पुत्र मनोज निवासी बिजनौर हाल निवासी इंद्रा कॉलोनी उत्तरकाशी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। तस्करी में लिप्त वाहन को सीज कर दिया है।