दिल्ली। दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना के बाद मेट्रो सेवा रोक दी गई है।आग मेट्रो स्टेशन के नीचे फर्नीचर मार्केट में लगी है। हादसा सुबह 6 से बजे से पहले का है।
दमकल विभाग को सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना आई। तत्काल फायर बिग्रेड के 15 वाहनों को मौके पर रवाना किया गया। आग इतनी भयावह थी कि बाद में 2 और वाहनों को भेजना पड़ा। बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। सुबह सुबह आग लगने से इलाके में अफरा तफरी की खबर है ।
शुक्रवार सुबह लोगों ने कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन में फर्नीचर मार्केट में आग लगी हुई देखी। लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड के इसकी सूचना दी। आग इतनी जबरदस्त थी कि दमकल विभाग के 17 वाहनों को आग बुझाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी। वही मेट्रो स्टेशन के पास यह हादस होने से दिल्ली मेट्रो ने कालिंदी कुंज स्टेशन पर मेट्रो सेवाये तत्काल रोक दी। इससे सुबह सुबह अपने गंत्वय हो रवाना होने वाले लोगों को खासी दिक्कते आई। लोगों ने बसों, कैब और आटो से अपना सफर पूरा किया।