ब्रेकिंग: उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे में आल वेदर रोड में कार्य कर रहे मजदूरों के ऊपर गिरा मलबा, एक की मौत, दो गंभीर

डेस्क। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ नगुण बेरियर के पास गंगोत्री हाईवे में पहाड़ी से भारी मात्रा में आये मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत…

डेस्क। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ नगुण बेरियर के पास गंगोत्री हाईवे में पहाड़ी से भारी मात्रा में आये मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
टिहरी जनपद की सीमा में गंगोत्री हाईवे में आल वेदर रोड का कार्य चल रहा है। अचानक पहाड़ी से मलबा सड़क में काम कर रहे मजदूरों के उपर जा गिरा। जिसमें तीन मजदूर दब गये। साथी मजदूरों ने आनन—फानन में दो मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती ​कराया गया है। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर का शव मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। सूचना मिलने पर डीएम आशीष चौहान घटनास्थल को रवाना हो गये है।