ब्रेक्रिंग: सर्पदंश से तीन साल के मासूम बच्चे की मौत

रानीखेत सहयोगीरानीखेत के दूरस्थ गांव घिंगारी कुनेलाखेत में एक तीन साल के बच्चे को सांप ने डस लिया। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल लाया…

रानीखेत सहयोगी
रानीखेत के दूरस्थ गांव घिंगारी कुनेलाखेत में एक तीन साल के बच्चे को सांप ने डस लिया। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
​जानकारी मुताबिक ​​घिंघारी गांव निवासी बालम सिंह फर्त्याल का तीन वर्षीय पुत्र भारत सिंह देर शाम आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान वह दीवार के पास बैठा। जहां ​छिपे जहरीले सांप ने उसे डस लिया। जब भारत ने चीख पुकार की तो परिजन व आस पास के लोगों ने उसके पास पहुंचकर देखा तो उसके पैर से हल्का खून निकल रहा था। जिसके बाद परिजन भारत को लेकर रानीखेत अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। बच्चे की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। ​