ब्रेकिंग – जोशीमठ के सिंहधार वार्ड में फिर बढ़ने लगी दरारें

जोशीमठ। उत्तराखंड के जोशीमठ से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार जोशीमठ में भू धंसाव से मकानों में आई दरारें फिर बढ़ने लग…

joshimath-sinking

जोशीमठ। उत्तराखंड के जोशीमठ से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार जोशीमठ में भू धंसाव से मकानों में आई दरारें फिर बढ़ने लग गई हैं। अब जोशीमठ के सिंहधार वार्ड के एक मकान में लगाए क्रैकोमीटर ने दरार बढ़ने से जगह छोड़ दी है। वहीं प्रभावित परिवार ने प्रशासन से उनके घर को असुरक्षित के दायरे में रखने की मांग की है।

सिंहधार वार्ड के पास बदरीनाथ हाईवे पर पड़ी दरारें भी बढ़ रही हैं। हालांकि प्रशासनिक अफसरों ने इसकी सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मुआयना किया, साथ ही यातायात को नियंत्रित किए जाने पर विमर्श किया।

बताते चलें कि 60 से अधिक मकानों में क्रैकोमीटर लगाए गए हैं। जोशीमठ में पिछले कुछ समय से नई दरारें आने का मामला नहीं आया है लेकिन जिन घरों में पुरानी दरारें आई थी वह अब फिर बढ़ने लग गई हैं।

सिंहधार वार्ड के आशीष डिमरी ने बताया कि उनके मकान में दरार आने पर सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने क्रैकोमीटर लगाए थे। कुछ समय तक तो यह स्थिर रहे। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में दरारें बढ़ने लगी और क्रैकोमीटर ने जगह छोड़ दी।