ब्रेकिंग : रुद्रपुर में अल्मोड़ा (Almora) के दो युवकों में कोरोना(corona) की पुष्टि , संख्या पहुंची 57

रुद्रपुर, 30 अप्रैल 2020रूद्रपुर बार्डर में कल पकड़े गये दो लोगों की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। यह दोनो युवक दिल्ली से पैदल अल्मोड़ा…

coronavirus

रुद्रपुर, 30 अप्रैल 2020
रूद्रपुर बार्डर में कल पकड़े गये दो लोगों की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। यह दोनो युवक दिल्ली से पैदल अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर को आ रहे थे और यूपी की सीमा पार करते ही इन्हे रूद्रपुर पुलिस ने पकड़कर क्वारंटीन कर दिया था। दोनों युवक अल्मोड़ा जिले के रहने वाले बताये जा रहे है।

इन दोनो के कोरोना (corona) सैंपल जांच के लिये हल्द्वानी भेजे गये थे। आज दोनों की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

सबसे बड़ा सवाल इस बात का है दिल्ली से रूद्रपुर के सफर के दौरान दोनों पर यूपी पुलिस की नजर नही पड़ी है। इन दोनों की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से शासन प्रशासन में हड़कंप है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती ने दोनो के कोरोना (corona) सैंपल पॉजीटिव पाये जाने की पुष्टि की है। जिले में बीते दिन यानि 29 अप्रैल को बाजपुर से एक कोरोना (corona) संक्रमित व्यक्ति पाया गया था। और आज दो लोग और संक्रमित पाये गये है।

राज्य में कुल 57 कोरोना (corona) के मरीजों में से 36 मरीज ठीक हो चुके है। 21 का इलाज किया जा रहा है।