Breaking — उत्तराखण्ड में एक और मरीज का कोरोना (corona) ​टेस्ट पॉजीटिव, संख्या पहुंची 55

Breaking, corona update, 29 April 2020 हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में कोरोना (corona) पॉजीटिव का एक नया मामला सामने आया है। बुधवार यानि आज देर शाम इसकी…

Breaking, corona update, 29 April 2020

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में कोरोना (corona) पॉजीटिव का एक नया मामला सामने आया है। बुधवार यानि आज देर शाम इसकी पुष्टि हुई है।

ताजा मामला उधम सिंह नगर का है। हल्द्वानी में आज शाम उधम सिंह नगर के एक व्यक्ति का कोरोना (corona) सैंपल पॉजीटिव पाया गया। अब उत्तराखण्ड में कोरोना के मरीजों की संख्या 55 पार कर गई है।

शाम 5:30 बजे आये हैल्थ बुलेटिन में कोरोना (corona) पॉजीटिव के मरीजों की संख्या 54 बताई गई थी। देर शाम आये दूसरे हैल्थ बुलेटिन में उधम सिंह नगर के एक मरीज का कोरोना (corona) टेस्ट पॉजीटिव आने की पुष्टि हुई है।

उत्तराखण्ड में 54 लोगों के कोरोना (corona) सैंपल पॉजीटिव पाये गये थे जिसमें से 36 लोग ठीक हो चुके हैै। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रो में वर्तमान में कोई एक्टिव केस नही है और ना ही कोरोना (corona) के कारण ​कोई जनहानि हुई है। चार जिले नैनीताल,उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में कोरोना (corona) के एक्टिव केस है। देहरादून में स्थिति ज्यादा खराब है। हालत यह है कि ऋषिकेश एम्स में दो स्टाफ मेंबर और एक मरीज का कोरोना (corona) सैंपल पाजीटिव पाया गया है और वहां क्वारंटीन करने के लिये जगह नही बची हैै। एम्स ऋषिकेश में सैकड़ों लोगों को क्वारंटीन किया गया है जिससे यह स्थिति बनी है।