ब्रेकिंग : कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके त्रिलोचन की 23 को नामांकन की घोषणा

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में निकाय चुनावों की रणभेरी बजने के बाद से सर्द होते तापमान के बावजूद सियासी तापमान काफी बढ़ चुका है। रविवार को कांग्रेस…

IMG 20181021 154625

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में निकाय चुनावों की रणभेरी बजने के बाद से सर्द होते तापमान के बावजूद सियासी तापमान काफी बढ़ चुका है।

IMG 20181021 154625रविवार को कांग्रेस द्वारा जारी सूची में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी को उम्मीदवार बनाया गया। इसके बाद पीसीसी सचिव और कांग्रेस की प्रा​थमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके त्रिलोचन जोशी ने मंगलवार को नामांकन  कराने का ऐलान किया है।

​रविवार दिन में इस्तीफे की घोषणा कर चुके त्रिलोचन जोशी ने कहा कि उन्हे टिकट पक्का होने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन रविवार को सूची फाइनल होने के बाद अपना नाम ना देखकर वह अचरज में पड़ गये।

उन्होने युवाओं के भारी समर्थन का दावा करते हुए मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप् में नामांकन कराने की घोषणा की है। इधर भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सूबेदार आनंद सिंह बोरा सोमवार को अपना नामांकन पत्र पेश करेगेंं।