ब्रेकिंग— बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन (Death), ​फिल्म जगत में शोक की लहर

मुंबई, 29 अप्रैल 2020बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल…

irrfan khan file photo

मुंबई, 29 अप्रैल 2020
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार यानि आज उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके आकस्मिक निधन से​ फिल्म जगत व उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है.

फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक ट्वीट के जरिए इरफान (Irrfan Khan) के निधन के बारे में जानकारी दी है. डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान तुम लड़े, लड़े और बहुत लड़े, मैं तुम पर हमेशा गर्व महसूस करूंगा। शांति और ओम शांति. इरफान खान तुम्हें सलाम.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों से इरफान (Irrfan Khan) की तबीयत सही नहीं थी, बीते मंगलवार को उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई और आज वह दुनिया को अलविदा कह गए.

बताते चले कि 2 साल पहले मार्च 2018 में इरफान (Irrfan Khan) को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर (Neuro endocrine tumor) नामक बीमारी का पता चला था. विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान (Irrfan Khan) ठीक हो गए थे.

भारत लौटने के बाद इरफान खान (Irrfan Khan) ने​ फिल्म अंग्रेजी मीडियम (angrejee medium) में काम किया था. किसे पता था ये मूवी इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी.