ब्रेकिंग : बाइक सवारों ने झोंका कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पर फायर: हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में बवाल

रामनगर। बाइक सवार हमलावरों ने युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पर फायर झोंक दिया। घटना में वह बाल-बाल बच गया , घटना के बाद हमलावर…

रामनगर। बाइक सवार हमलावरों ने युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पर फायर झोंक दिया। घटना में वह बाल-बाल बच गया , घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। गोलीबारी के बाद कांग्रेस नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां पीड़ित ने बाइक सवार तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

रविवार की देर रात युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गोपाल अधिकारी ने कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि रात चोरपानी के पास अपनी स्कोडा कार संख्या यूके 04 यू 3300 के पास खड़े था । इसी दौरान बाइक पर भाजपा के एक नेता और दो अन्य युवक पहुंच गए। जिन्होंने चुनावी रंजिश को जान से मारने के लिए तमंचे से फायर झोंक दिया। फायर कार पर जा लगा। गोपाल अधिकारी बाल-बाल बच गये । आरोपी हमलावर घटना के बाद मौके से बाइक से ही फरार हो गये ।

इस घटना के बाद निवर्तमान ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने अपने समर्थकों के साथ हमलावरो पर कार्यवाही की मांग को लेकर देर रात कोतवाली घेरी और एसएसआई जयपाल चौहान का घेराव कर जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करने को कहा। मामले में सीओ ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही हैं , जांच के उपरांत दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेंगी। कोतवाली में सभासद संजय रावत, पूर्व सभासद शिलपेन्द्र बंसल, पूर्व प्रदेश सचिव युंका फैजुल हक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव फर्त्याल, गौरव बंगारी, नवीन नेगी, अमित कुमार, अरविंद , कुबेर गुसाईं सहित दर्जनों लोगों ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।