Breaking – Another death from Corona in Almora
अल्मोड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक महिला की मौत की सूचना हैै। महिला का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे बेस परिसर स्थित कोविड अस्पताल भर्ती कराया गया था। और शाम के लगभग 5 बजे उनकी मृत्यु हो गई। 53 वर्षीय महिला अल्मोड़ा नगर से सटे हवालबाग ब्लॉक की रहने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक महिला को बुधवार के दिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और महिला की हालत उस समय भी ठीक नही थी। और उन्हे बाहर रिफर करने की तैयारी चल रही थी कि अचानक शाम के पांच बजे के आसपास उन्होने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण के कारण हुई अब तक 14 लोग जान गंवा चुके है जबकि पूरे जिले में 2439 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसमें से 2313 लोग ठीक हो चुके है जबकि 113 एक्टिव केस है।