Breaking- almora me corona positive mahila ki maut
अल्मोड़ा, 02 नवंबर 2020
कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या पिछले कुछ समय से भले ही कम हुवी हो लेकिन मृतको का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है।यहां बेस स्थित कोविड अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गयी है।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक 74 वर्षीय एक वृद्धा ने बीते रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पीएमएस डॉ एचसी गड़कोटि ने बताया कि महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद बीते 28 अक्टूबर को उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। रविवार को महिला की अचानक तबियत बिगड़ गयी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मरीज को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले ही दोपहर करीब 1.30 में महिला की मौत हो गयी।
मृतका रानीखेत की रहने वाली थी। उसका अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।
बताते चले कि अल्मोड़ा में कोरोना से यह 8वीं मौत है।