ब्रेकिंग : अल्मोड़ा में चोरी का प्रयास

गुरुवार रात की है घटना अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आवास विकास के पास हुई चोरी की घटना को अभी एक पखवाड़ा भी नही बीता था कि…

puchhtachh karti police

गुरुवार रात की है घटना

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आवास विकास के पास हुई चोरी की घटना को अभी एक पखवाड़ा भी नही बीता था कि चोरों ने नगर के बीचों बीच चोरो ने बंद पड़े घर में चोरी का प्रयास किया। पड़ोसियों की सतर्कता की वजह से चोर भाग निकले। मामला गुरुवार की रात्रि का है। यहाँ गोपालधारा के पास बांसभीड़ा मोहल्ले में जया सनवाल का मकान है।वह इन दिनों हल्द्वानी गयी हुई है। चोरों ने मकान खाली देखकर चोरी करने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने खट पट की आवाज सुनकर हो हल्ला मचाया। और सभी जया सनवाल के मकान की और भागे। इसी बीच हो हल्ला होने पर चोर अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार को मौके पर पहुंची  पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ की और मकान मालिक से भी फोन पर संपर्क किया। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है।