ब्रेकिंग— ऋषिकेश एम्स में भर्ती महिला की मौत, कैंसर पीड़ित महिला में हुई थी कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि

Breaking – A woman admitted in Rishikesh AIIMS died, she was suffering from cancer , corona infection confirmed in testing देहरादून। ऋ​षिकेश स्थित अखिल भारतीय…

Breaking – A woman admitted in Rishikesh AIIMS died, she was suffering from cancer , corona infection confirmed in testing

देहरादून। ऋ​षिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती महिला मरीज की मौत हो गई है।

बिजनौर जिले की यह महिला कैंसर से पीड़ित थी और उसका कोरोना (corona) टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। फिलहाल यह पता नही चल सका है कि महिला की मौत कोरोना (corona) से हुई है अथवा नही।

ऋ​षिकेश एम्स में इससे पहले भी एक मरीज की मौत हो चुकी है। ब्रेन स्ट्रोक के बाद महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था और बाद में उसका कोरोना सैंपल भी पॉजिटिव आया था। हालांकि एम्स प्रशासन ने महिला की मौत का कारण कोरोना संक्रमण को नही बताया था।