ब्रेकिंग : 50 दिन बाद मिली लापता अधेड़ की लाश, शव पोस्टमार्टम को भेजा

राजेश पंत बेतालघाट (नैनीताल ) कोश्या कुटोली तहसील के सिमराड़ गांव निवासी गोपाल दत्त बधानी उम्र 56 वर्ष पुत्र मथुरा दत्त की लाश रविवार को…

राजेश पंत

बेतालघाट (नैनीताल ) कोश्या कुटोली तहसील के सिमराड़ गांव निवासी गोपाल दत्त बधानी उम्र 56 वर्ष पुत्र मथुरा दत्त की लाश रविवार को बढेरी गांव के पुल के पास कलमठ में मिली। मौके पर पहुंची बेतालघाट पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। इधर परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

https://uttranews.com/2019/07/13/black-in-hawalbag-block-two-days/


मृतक गोपाल दत्त बधानी 26 मई की सुबह करीब सवा सात बजे से घर से अचानक गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी गोपाल का कोई सुराग नहीं लगने पर मृतक की बेटी चंपा बधानी ने 29 मई को राजस्व उपनिरीक्षक धनियाकोट को गुमशुदगी की तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

https://uttranews.com/2018/08/31/aajadi-ke-sat-dasak-bad-aayee-light/