ब्रेकिंग : अवैध शराब की तस्करी तथा चाय की दुकान में शराब परोसने पर 4 लोग गिरफ्तार: ये है कीमत

ब्रेकिंग : अवैध शराब की तस्करी तथा चाय की दुकान में शराब परोसने पर 4 लोग गिरफ्तार: ये है कीमत

wine 1 1
wine 2 2
wine 3 3

अल्मोड़ा। अवैध शराब की तस्करी करने तथा चाय की दुकान में शराब परोसने पर जनपद के अलग—अलग थाना व चौकी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से कुल 21 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 37 हजार तक आंकी जा रही है।


भतरौजखान पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआई विनोद घई, कांस्टेबल चन्द्रपाल, सत्यपाल द्वारा भतरौंजखान बाजार में जायलो कार संख्या- यू0के0-01-टीए-1326 से जगत सिंह रावत उर्फ जग्गू पुत्र बची सिंह निवासी- तोड़ा, ताडीखेत के कब्जे से कुल 20 पेटी अंग्रेजी


इसके अलावा एसआई विजय रावत, कांस्टेबल दीपक टम्टा, तारा सिंह द्वारा मोहन बैरियर पर जगदीश चंद्र पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम कुनखेत मोहान तहसील रामनगर नैनीताल के कब्जे से 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी कीमत 8 हजार बतायी जा रही है। इसी क्रम में थाना सल्ट में तैनात एसआई धर्मेंद्र कुमार, एसआई हेमा कार्की, कांस्टेबल लोकेश, सन्तोष, कविता राणा द्वारा बंगारी मिष्ठान भण्डार डोटियाल के पास कुन्दन सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी पूनाकोट, झीमार थाना सल्ट के कब्जे से 18 बोतल अवैध शराब बरामद की। जिसकी कीमत 9 हजार आंकी जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।


थाना चौखुटिया में चौकी प्रभारी मासी एसआई सुनील सिंह धानिक द्वारा कल्याण सिंह पुत्र मान सिंह, निवासी सौन जयराम बाखल को चाय की दुकान में ग्राहकों को शराब परोसने पर धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।