ब्रेकिंग: हिमांचल में मूसलाधार बारिश से 21 लोगों की मौत, चार जिलों में कल अवकाश घोषित, सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

डेस्क। हिमांचल प्रदेश में बारिश के ​कहर को देखते हुए चार जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश से मची अफरा तफरी तथा जनजीवन अस्त व्यस्त होने से चारों जिलो के सभी सरकारी, निजी और कॉन्वेंट स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। प्रशासन ने लोगों को नदी, नालों के किनारे नहीं जाने की हिदायत दी है।
बता दे कि हिमांचल में मूसलाधार बारिश ने तांडव मचा रखा है। अभी तक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पांच नेशनल हाईवे, 800 से अधिक लिंक मार्ग बंद है। शिमला में नौ, चंबा-कुल्लू में तीन-तीन, सोलन में दो-दो, बिलासपुर-सिरमौर में एक-एक की बारिश ने जान ले ली। चंबा के बंदला में दीवार गिरने से दादा-पोती की मौत हो गई। शिमला में भूस्खलन से चार लोग दब गए।

holy-ange-school
himanchal 1
Joinsub_watsapp