ब्रेकिंग— 20 साल का युवक स्मैक(smack) के साथ दबोचा, इतनी हैं कीमत

बागेश्वर सहयोगी, 09 मई 2020बागेश्वर पुलिस ने एक 20 साल के युवक को स्मैक(smack) के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक(smack) की कीमत करीब…

smack

बागेश्वर सहयोगी, 09 मई 2020
बागेश्वर पुलिस ने एक 20 साल के युवक को स्मैक(smack) के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक(smack) की कीमत करीब 80 हजार रुपये तक आंकी जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एआरटीओ तिराहे के पास आरोपी वरूण वर्मा उम्र 20 वर्ष पुत्र खुशाल वर्मा निवासी, बनखोला थाना कोतवाली बागेश्वर की चेकिंग की. युवक के पास से 3.60 ग्राम स्मैक(smack) बरामद हुई.

आरोपी के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में धारा- 08/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 80,000 रुपये बता रही है.

एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी है. तस्करों को पुलिस पैनी नजर रखे हुए है.

पुलिस टीम में एसआई जीवन सिंह चुफाल, कांस्टेबल राकेश भट्ट व दीवान प्रसाद आदि मौजूद थे.