ब्रेकिंग: सड़क हादसे में 14 की मौत

मध्य प्रदेश के डिंडोरी क्षेत्र के बिछिया-बड़झर गांव भयानक सड़क हादसा हो गया है। गांव में 28-29 फरवरी की देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर…

accident 1

मध्य प्रदेश के डिंडोरी क्षेत्र के बिछिया-बड़झर गांव भयानक सड़क हादसा हो गया है। गांव में 28-29 फरवरी की देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई वही 21 लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि सभी लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शहपुरा थाना इलाके के अमाही देवरी गांव से मसूरघुघरी थाना इलाके के निवास क्षेत्र में गए थे। मगर वापस आने बड़झर घाट उतरते समय उनकी पिकअप के ब्रेक फेल हो गया। जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और 20 फीट नीचे खेत में पलट गई। इस हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक वियत किया है।

उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की वादा किया है। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों केअसामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।