अल्मोड़ा, 29 अप्रैल 2020
अल्मोड़ा से 10 और संदिग्ध व्यक्तियों के कोरोना सैंपल (Corona sample) जांच के लिए भेजे गए है. यह सभी दूसरे जनपदों से लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन सभी को क्वारंटीन (Quarantine) किया है.
जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश से 18 लोग अल्मोड़ा लौटे थे. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को रानीखेत टीआरसी में बनाए गए क्वारंटीन (Quarantine) सेंटर में रखा गया है.
बाहरी जनपदों से प्रवेश के चलते स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार यानि आज 18 में से 10 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona sample) जांच के लिए हल्द्वानी भेजे है.
बताते चले कि अल्मोड़ा से अब तक कोरोना के 97 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें 87 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. बुधवार यानि आज 10 और सैंपल (Corona sample) जांच के लिए भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.