Breaking:: इंडियन आइडल विनर Pawandeep Rajan बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर

देहरादून। इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को सरकार ने कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।    …

20b2589f0ed2317faac63a1e2ae3605e

देहरादून। इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को सरकार ने कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।  
 

पवनदीप राजन ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। 
 

सीएम धामी ने भी उनकी सिंगिंग की खूब तारीफ की और कहा कि उन्होंने उत्तराखंड का नाम देश-दुनिया में मशहूर किया है। उन्होंने कहा कि पवनदीप उत्तराखंड के लिए गौरव है। उनकी इस जीत से राज्य के कई युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। 
 

गौरतलब है कि पवनदीप राजन ने फेमस रियलटी शो इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में खिताब अपने नाम किया था। उनको प्राइज में चमचमाती कार और 25 लाख रुपये मिले। उन्होंने अपनी आवाज के जादू से हर किसी का दिल जीत लिया।