अल्मोड़ा। नीदरलैंड में 10 से 13 अक्टूबर तक चले योनेक्स डच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में युवा शटलर लक्ष्य सेन भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एकल ख़िताब जीत लिया है। फाइनल में लक्ष्य ने जापान के युसुकी ओनोदेरा को 21-15, 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। सेमी फाइनल में लक्ष्य ने स्वीडन के फेलिक्स बुरेस्तेद्त को आसानी से सीधे सेटों में 21-12 व 21- 9 से हराया था। जबकि क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने हमवतन बीएम राहुल को भी बड़ी आसानी से 21-9 व 21-16 से पराजित किया था। बता दे कि पिछले माह लक्ष्य ने बेल्जियम का ओपन खिताब भी जीता था।
18 साल के लक्ष्य सेन भारत के उभरते खिलाड़ियों में से एक हैं। लक्ष्य यूथ ओलंपिक गेम्स में सिल्वर और वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है। इसके अलावा एशियन जूनियर चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल भी उनके नाम है। लगातार उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भविष्य का बेहतरीन खिलाड़ी माना जा रहा है। लक्ष्य के के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन व उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समे उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है।
लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल, राकेश जैसवाल, डॉ संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, जगदीश वर्मा, डॉ अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमियों ने लक्ष्य तथा उनके कोच व पिता डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित की है।