शाबाश: योगा प्रतियोगिता में एसएसजे की छात्राओं को मिला प्रथम स्थान, मार्शल आर्ट व कराटे की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही, तीन दिवसीय जागेश्वर महोत्सव में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

शाबाश: योगा प्रतियोगिता में एसएसजे की छात्राओं को मिला प्रथम स्थान, मार्शल आर्ट व कराटे की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही, तीन दिवसीय जागेश्वर महोत्सव में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

bhatt 1

अल्मोड़ा। 12 से 14 अक्टूबर तक जागेश्वर महोत्सव के अवसर पर बेटी पढ़ाओ—बेटी बचाओ के संदेश के तहत आयोजित योगा प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना परिसर की योग छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि मार्शल आर्ट व कराटे की छात्राओं को इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला। एसएसजे की ही बीए योग की छात्राएं ​तीसरे स्थान पर रही।
मार्शल आर्ट व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें मार्शल आर्ट व कराटे की प्राची आर्या, खुशी बिष्ट, अंजलि तिवारी, रश्मि बिष्ट, अंजलि गोस्वामी व सरिता गैड़ा ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डीएम नितिन सिंह भदौरिया, जिला क्रीड़ाधिकारी सीएल वर्मा, प्रशांत जोशी, गोपाल खोलिया, योगा विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट, लल्लन, प्रेम प्रकाश, दयाल पांडे, नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के कोच सतीश जोशी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।