सिनेमा जगत में लता दी के नाम पर जाने जाने वाली लता मंगेशकर ने 30 से अधिक भाषाओं में 1000 से अधिक फिल्मी और गैर फिल्मी गीतों को अपनी आवाज दी है। लता मंगेशकर और उनकी बहन आशा भोंसले को फिल्मी गायन में बड़ा योगदान देने के लिये जाना जाता है। लता मंगेशकर की आवाज का जादू पूरी दुनिया में छाया है। और अमेरिका की प्रतिष्ठित टाईम पत्रिका ने उन्हें भारतीय पार्श्वगायन की अपरिहार्य और एकछत्र साम्राज्ञी कहा ।
लता जब केवल 13 वर्ष की थी तो उनके पिता की मृत्यु हो गई। इससे उनके परिवार को घोर आर्थिक सकंट झेलना पड़ा। अभिनय पसंद ना होने पर भी मजबूरी में लता को हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय करना पड़ा।
1949 में फ़िल्म “महल” के गाये गीत “आयेगा आने वाला” गीत से लता को काफी पंसद किया गया। इसके बाद से लता मंगेशकर ने वो मुकाम हासिल किया जो बिरलों को ही हासिल होता है।