फाइव स्टार रेटिंग वाले ब्रांडेड फ्रिज मिल रहे हैं आधे दामों पर, जाने कहां और कैसे उठा पाएंगे इसका लाभ

फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज साले चल रही है और 5 अगस्त को इस सेल का आखिरी दिन है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी…

Branded fridges with five star rating are available at half the price, know where and how you can avail this benefit

फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज साले चल रही है और 5 अगस्त को इस सेल का आखिरी दिन है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी काफी सस्ते दामों पर दिया जा रहा है जिसका फायदा उठा सकते हैं। सेल में शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 80% तक की छूट दी जा रही है।

इस सेल में फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसी बड़े अप्लायंसेज पर बेहतरीन ऑफर है। बात करें फ्रिज पर मिलने वाले ऑफर की तो ग्राहकों को 4 और 5 स्टार को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Godrej 180 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार फ्रिज इस सेल में 24 परसेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इसका प्राइस 16790 रुपए के बजाय 12690 रुपए हो गया है। इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आप खरीदते हैं तो आपको ₹5450 रुपए की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

Voltas Beko 183 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार फ्रिज को ग्राहक 50% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इस फ्रिज की कीमत 12890 रुपए हो गई है जबकि इसकी एक्चुअल प्राइस 25900 है।

Samsung 189 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 5 स्टार फ्रिज को 16 परसेंट के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फ्रिज की कीमत 21999 रुपए है लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह फ्रिज 18390 रुपए में मिल जाएगा। एक्सचेंज ऑफर के तहत इसमें 5450 की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

LG 185 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 5 स्टार फ्रिज को 18% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस फ्रिज को 17990 की कीमत में खरीदा जा सकता है। जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 22199 है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इसमें भी 5450 रुपए की छूट मिलेगी इसमें बिल्ट-इन स्टेबलाइजर मिलता है।

Haier 190 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 5 स्टार फ्रिज को 28% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इसे 22,490 रुपये के बजाए 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फ्रिज पर 5,450 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।