ब्रेकिंग: ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, महिला समेत दो लोगों की मौत, ट्रक चालक फरार

डेस्क। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। ​घटना में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप…

Road Accident

डेस्क। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। ​घटना में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
घटना आज सुबह की है। जानकारी मुताबिक मुख्य हाईवें में माजरी ग्रांट डेंटल हॉस्पिटल के पास एक ट्रक ने मोटसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें माजरीग्रांट खादर मोहल्ले निवासी सुशीला देवी पत्नी धूम सिंह और छोटे लाल उर्फ जीवन पुत्र नंद किशोर बरेली, हाल निवासी माजरी ग्रांट गंभीर रूप से घायल हो गये थे। दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क में पलट पड़ा। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पैदल राहगीरों व पुलिस घायलों को अस्पताल ले कर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाल तप्पड़ चौकी इंचार्ज एसआई रामनरेश शर्मा ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम कक लिए भेज दिये है। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।