ब्रेकिंग: खाई में गिरा ट्रक, चालक समेत दो की मौत: दो की हालत गंभीर

ब्रेकिंग: खाई में गिरा ट्रक, चालक समेत दो की मौत: दो की हालत गंभीर

Road Accident

डेस्क। गंगोत्री हाईवे पर एक सड़क हादसे में चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है ​जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी से चंबा की ओर जा रहा एक ट्रक गंगोत्री हाईवे में धरासू के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में ट्रक चालक बीरू (22 वर्ष) पुत्र प्यार सिंह, हाल निवासी उनियालगांव टिहरी की मौत मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल रमेश (23 वर्ष) पुत्र कर्ण बहादुर हाल निवास नगुणगाड़ उत्तरकाशी की उपचार के दौरान सीएचसी चिन्यालीसौड़ में मौत हुई। जबकि अंकित (21 वर्ष) पुत्र पूर्ण सिंह हाल निवास नेताला उत्तरकाशी और विजय (25 वर्ष) पुत्र शेर सिंह हाल निवासी मनेरी उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हैं दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए देहरादून रेफर किया गया है। घटना के दौरान ट्रक में चालक समेत चार लोग सवार थे। सभी नेपाल मूल के निवासी बताये जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।