ब्रेक्रिंग: खरीदारी के लिए बाजार गई महिला से लूटपाट: 5 तोले सोने की चेन पर झपट्टा मार बदमाश फरार

डेस्क। ​प्रदेशभर में चैन स्नैचिंग व लूटपाट के मामले लगतार बढ़ते जा रहे है। देहरादून व ऋषिकेश में महिलाओं से लूटपाट के कई मामले सामने…

डेस्क। ​प्रदेशभर में चैन स्नैचिंग व लूटपाट के मामले लगतार बढ़ते जा रहे है। देहरादून व ऋषिकेश में महिलाओं से लूटपाट के कई मामले सामने आने के बाद एक और नयी घटना सामने आयी है। ताजा मामला रुद्रपुर नैनीताल मार्ग का है। जहां सामान खरीदने के दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के गले से 5 तोले की सोने की चैन पर हाथ साफ कर लिया। जानकारी मु​ताबिक नैनीताल मार्ग स्थि​त ओमेक्स रिवेरा कॉलोनी निवाासी रविंद्रा एम देर शाम अपनी पत्नी नंदनी के साथ साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए गये थे। इसी दौरान बाइक सवारों ने नंदिनी के गले से 5 तोले की सोने की चैन झपट ली। इधर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।