अब नौकरी के लिए बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने किया कूच

देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगारी से बुरा हाल है। अब बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों मे नियुक्ति के लिए गुरुवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में धरना दिया।…

high

देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगारी से बुरा हाल है। अब बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों मे नियुक्ति के लिए गुरुवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में धरना दिया। इसके बाद उनका सचिवालय कूच का कार्यक्रम था जिसे पुलिस ने कनक चौक पर ही रोक लिया। इसके विरोध में बेरोजगारों ने मौके पर जमकर नारेबाजी की।

बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के अनुसार, लंबे समय से प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों के पद सृजित कर नियुक्ति की मांग उठाई जा रही है लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों युवा कई साल से बीपीएड-एमपीएड करने के बाद भी बेरोजगार भटक रहे शामिल रहे। सरकार शारीरिक स्वास्थ्य पर तो जोर दे रही है, लेकिन व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही है। अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बेरोजगार उग्र आंदोलन करेंगे।