बड़ी खबर- रामगंगा नदी में डूबने से युवक की मौत

भिकियासैंण। जिला अल्मोडा की भिकियासैंण तहसील के अन्तर्गत क्वैरला के दुगोलीबाग नामक स्थान पर रामगंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में…

istockphoto 474578975 612x612 1

भिकियासैंण। जिला अल्मोडा की भिकियासैंण तहसील के अन्तर्गत क्वैरला के दुगोलीबाग नामक स्थान पर रामगंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को सीएचसी भिकियासैंण में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को रामगंगा नदी में दुगोलीबाग पुल के समीप लगभग 11:30 बजे के आसपास अकेले नदी में नहाने गया 17 वर्षीय नेपाली युवक जगदीश उर्फ जनक अचानक नदी के गहरे पानी के भंवर में फस गया। नदी में डूबने की सूचना मिलते ही कुछ दूरी पर मजदूरी का काम कर रहे श्रमिकों ने नदी से युवक को नदी से बाहर निकाला तथा 108 की मदद से सीएचसी भिकियासैंण पहुंचाया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। राजस्व निरीक्षक हरिकिशन, राजस्व उपनिरीक्षक संजय सिंह,पूनम सिसौदिया,शुभम सिंह आदि ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।