Instagram पर युवक ने लाइव आकार कर लिया सुसाइड, कुछ ही देर बाद पिता ने भी कर ली आत्महत्या, यहां का है मामला

Instagram और Facebook आजकल हर कोई चलाता है। इसमें लोगों को एक दूसरे से बातचीत करने के और मिलने चलने के अलग-अलग ऑप्शंस मिलते हैं,…

Boy committed suicide

Instagram और Facebook आजकल हर कोई चलाता है। इसमें लोगों को एक दूसरे से बातचीत करने के और मिलने चलने के अलग-अलग ऑप्शंस मिलते हैं, ऐसा ही एक ऑप्शन फेसबुक और इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर करने का। इसके जरिए लोग अपने जानने वालों से जुड़ते हैं और अपने बारे में अधिक जानकारी देते हैं, लेकिन राजस्थान के उदयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद हैरान करने वाला है।

दरअसल Rajasthan के Udaipur में रहने वाला एक युवक गुजरात से ड्यूटी करके वापस घर लौट रहा था, लेकिन वह घर नहीं लौटा बल्कि रास्ते में ही उसने एक खौफनाक कदम उठाया और आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या करने से पहले युवक इंस्टाग्राम पर उसने आत्महत्या का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम में शेयर कर दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तालाब के पास खड़ा युवक सल्फास की गोलियां खा रहा है और उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। यह video देखते ही देखते viral होने लगा और जब वह video viral हुआ तभी इसके बारे में युवक के घरवालों को भी पता चला।

युवक के भाई के एक दोस्त के द्वारा Instagram पर इस वीडियो को देखा गया और उसके बाद उसने वीडियो युवक के भाई को दिखाया, इसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई और गंभीर हालत में युवक को हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।

युवक की मृत्यु की खबर सुनकर उसके पिता भी सदमे में चले गए और जवान बेटे की मौत की खबर को नहीं सह पाए और उन्होंने भी उसकी चिता को अग्नि देने के बाद आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान Rajasthan के औंगना गांव के रहने वाले देवी सिंह के रूप में हुई है।

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने क्यों सुसाइड किया। युवक के भाई के द्वारा पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और इस वक्त शक के घेरे में देवी सिंह के मालिक के साथ-साथ कई अन्य लोग भी हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रेम प्रसंग का एंगल भी लेकर जांच कर रही है।