बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

सब जूनियर राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता

boxing 22

अल्मोड़ा। स्थानीय स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय उत्तराखण्ड सब जूनियर राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फानइल में बालक व बालिका वर्ग में कुल छह—छह मुकाबले खेले गए। जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार वितरण किए गए।

boxing 33

फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग का पहला मुकाबला साईं सेंटर पिथौरागढ़ के बृजेश टम्टा व स्पोर्टस कॉलेज देहरादून के धीरज बिष्ट के बीच खेला गया। जिसमें बृजेश टम्टा ने धीरज बिष्ट को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं, दूसरे मुकाबले में हरिद्वार के कार्तिक सैनी ने पिथौरागढ़ के ओम मेहता को परास्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

https://uttranews.com/dukhad-dava-vyavsaayi-pramod-joshi-kee-patni-ka-nidhan/

प्रतियोगिता के तीसरे मुकाबले में पिथौरागढ के आदित्य टम्टा ने स्पोर्टस कॉलेज देहरादून के करन कुमार को हराया। जबकि चौथे मुकाबले में स्पोर्टस कॉलेज देहरादून के दीपक थापा ने पिथौरागढ़ के नितिन बिष्ट को हराकर गोल्ड मेडल झटका। पांचवे मुकाबले में पौड़ी के दीपक ने कोटद्वार के मंय को मात दी। प्रतियोगिता में बालक वर्ग का अंतिम मुकाबला पिथौरागढ़ के सावन सिंह बसेड़ा व साईं सेंटर पिथौरागढ़ के जतिन बिष्ट के बीच खेला गया। जिसमें सावन ने जतिन को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का पहला मैच पिथौरागढ़ की नेहा लुंठी व नैनीताल की अनिष्का आर्या के मध्य खेला गया। जिसमें पिथौरागढ़ की नेहा ने नैनीताल की अनिष्का को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

दूसरे मुकाबले में पिथौरागढ़ की कोमल लोहिया ने नैनीताल की अपूर्वा को, तीसरे मुकाबले में हरिद्वार की गुनगनु ने ऊधम सिंह नगर की आशिका को, चौथे मुकाबले में पिथौरागढ की मुस्कान भण्डारी ने पिथौरागढ़ की ही मोनिका महर को, पांचवा मुकाबले में देहरादून की साची थापा ने ऊधम सिंह नगर की प्रज्ञा जोशी को तथा अंतिम मुकाबले में देहरादून की सृष्टि ने देहरादून की ही विनीस्का को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

medical hall
pramod nainwal

प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका डीसी भट्ट, जर्नादन सिंह वल्दिया, जोगिन्दर बोरा, प्रदीप ऐरी, बीएस रावत, ललित, पुष्पा धर्मवाल, राजवंत कौर, राजेन्द्र भाटिया, चंचल सिंह भण्डारी, बाॅक्सिंग प्रशिक्षक बीएस भण्डारी आदि मौजूद थे।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आयोजक मण्डल को प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर शुभाकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चार दिन तक चले इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विजेताओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। साथ ही उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एशोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव बीएस मनकोटी द्वारा संयुक्त रुप से विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किये गये।

kaumari 1
metro restaurent

इस अवसर पर दिनेश पंत, लियाकत अली, पंकज टम्टा, डाॅ. जेसी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, पुष्कर नेगी, दीपक वर्मा, दीपक शाही, नगर व्यापार मण्डल अघ्यक्ष सुशील शाह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, परितोष पाण्डे, मनोज सनवाल, किशन लाल, हीरा कनवाल, नवीन वर्मा, शोबन सिंह कनवाल, करन मर्तोलिया, संजय वर्मा, प्रशांत जोशी, पुष्कर नेगी, गजेन्द्र सिंह बिष्ट, श्याम भटट, हरीश गोस्वामी, निर्मला नैलवाल, प्रियंका पिलख्वाल, प्रेम सिंह रावत, बलवंत सिंह मेहरा, कैलाश राम, कृष्ण कुमार टम्टा योगेश कुमार समेत अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।

prakash ele 1

उत्तरा न्यूज के द्वारा खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं| click to like facebook page
यूट्यूब पर वीडियोज के सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos