बड़ी खबर : अल्मोड़ा भेजी जा रही थी 500 पेटी बीयर, यहां चढ़ गई पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो राजनीतिक पार्टियां तथा राजनेता साम दाम दंड भेद सब कुछ अपना कर चुनाव जीतने की कोशिश…

Big news: ED took big action

उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो राजनीतिक पार्टियां तथा राजनेता साम दाम दंड भेद सब कुछ अपना कर चुनाव जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं।

हम सभी जानते हैं कि उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चुनाव जीतने के लिए धड़ल्ले से प्रत्याशियों के द्वारा शराब बांटी जाती है। इस वजह से चुनाव में शराब के वितरण को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।


शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा चलाई जा रही चेकिंग अभियान में आज पुलिस के द्वारा टांडा बैरियर पर चेकिंग के दौरान 500 पेटी बियर की बरामद की गई। यह बीयर एक कैंटर में भेजी जा रही थी। जब चालक से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अल्मोड़ा जा रहा था, लेकिन रास्ता भटकने के कारण यहां पहुंच गया।


पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि ट्रक चालक मुकेश परगाई, धारी, मुक्तेश्वर के गांव सुई का निवासी है। उसके कैंटर को अभी के लिए जब्त कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि यह कैंटर क्लासिक ट्रेडर्स देहरादून से अल्मोड़ा स्थित गोदाम में सप्लाई के लिए जा रहा था और उसका रूट देहरादून काशीपुर बाजपुर कालाढूंगी होते हुए अल्मोड़ा था, लेकिन चालक रास्ता भटक गया और वह देहरादून ,काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी रूट में पहुंच गया।