बदरीनाथ हाईवे पर आए बोल्डर, कार दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गौचर कमेड़ा के समीप पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे इस दौरान एक कार हादसे का शिकार हो गई, और कार में…

Boulders fell on Badrinath highway, car crashed, people screamed and cried

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गौचर कमेड़ा के समीप पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे इस दौरान एक कार हादसे का शिकार हो गई, और कार में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की किसी भी कार सवार को चोट गई आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कार कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी।

तभी इस दौरान अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। यह देख कार में बैठे लोगों की सांसे अटक गई। हालांकि किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। कार को धक्का मारकर निकालने की कोशिश की गई। फिलहाल हाईवे बंद है।

भारी बारिश से मार्गों में जगह-जगह मलबा आने से 4 राज्यमार्ग समेत 87 मार्ग बंद हो गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

बारिश के बाद देहरादून जिले के दूधली-मोथरोवाला मार्ग में मलबा आ गया है। मार्ग में सीवर लाइन की खुदाई के काम के चलते पहले ही मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। अब मलबा आने से डोईवाला से दूधली होते हुए देहरादून जाने व वापस लौटने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि मार्ग की इस हालत के चलते दुर्घटना का खतरा बना है