बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से आए बोल्डर, एक घंटे तक मार्ग रहा बंद

चमोली के कर्णप्रयाग में कमेड़ा के समीप दो स्थानों पर गुरुवार को पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे करीब एक घंटे तक…

Boulders fell from the hill on Badrinath highway, the road remained closed for an hour

चमोली के कर्णप्रयाग में कमेड़ा के समीप दो स्थानों पर गुरुवार को पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे करीब एक घंटे तक बंद रहा। जेसीबी मशीन से मलबा हटाए जाने के बाद हाईवे यातायात के लिए सुचारु हुआ।

सुबह से जारी भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा आने व बोल्डर टूटने के कारण बदरीनाथ हाइवे कमेड़ा स्लाइडिंग जोन और पेट्रोल पंप के निकट बाधित हो गया।

सुबह सात बजे करीब हाइवे बंद होने से दोनों ओर वाहन फंसे रहे। एनएचआइडीसीएल द्वारा जेसीबी मशीन से मलबा साफ करने के बाद आठ बजे करीब हाईवे को छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया ।

बुधवार की रात से हो रही बारिश के चलते सिमली- ग्वालदम – अल्मोड़ा हाईवे थराली के पास सुनला में पहाड़ी से मलबा आने के चलते बंद हो गया।