ऑनलाइन डेस्कटॉप खरीदा,कस्टमर केयर के नाम पर ठग लिए 1 लाख 94 हजार

पिथौरागढ़। लाखों रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने…

Bought desktop online, cheated 1 lakh 94 thousand in the name of customer care

पिथौरागढ़। लाखों रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है।


10 दिसंबर 2021 को भुवन चन्द्र पाण्डेय, निवासी सिनेमालाइन पिथौरागढ़ ने पुलिस कार्यालय में एक तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि उन्होंने उसी साल 31 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन डेस्कटॉप खरीदा था, परन्तु सिस्टम डैमेज होने के कारण उन्होंने डेस्कटॉप को रिटर्न किया, जिसे डिलिवरी बॉय द्वारा रिजेक्ट किये जाने पर उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल कर मामले की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने धोखाधड़ी कर वादी से गूगल पे व फोन पे के माध्यम से 1 लाख 94 हजार 900 रुपये की धोखाधड़ी कर ली।


तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में आईपीसी की धारा 420 व 66 – डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट मोहन चन्द्र पाण्डेय ने शुरू की। विवेचना के दौरान अभियुक्त मकरुद्दीन अंसारी उर्फ मकुवा उम्र 34 वर्ष पुत्र करीमुद्दीन मियां, निवासी गजकुण्डा पोस्फुट लझरिया थाना अहिल्यापुर जिला गिरीडीह (झारखण्ड) का नाम प्रकाश में आया था, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी लम्बे समय से फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट लिया गया और पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रु के ईनाम की घोषणा की गई।


आखिरकार पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्त मकरुद्दीन अंसारी को विगत 18 सितंबर को गिरीडीह गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय से अभियुक्त को ट्रांजिट रिमाण्ड पर लेकर बीते बुधवार को पिथौरागढ़ लाया गया। इससे पूर्व न्यायालय से अभियुक्त की सम्पत्ति कुर्क किये जाने को धारा 83 सीआरपीसी का नोटिस लिया गया था, जिसके अनुपालन में पुलिस ने अभियुक्त के घर गिरीडीह जाकर उसकी अचल सम्पत्ति की कुर्की की गई थी।