Almora- कांंग्रेस (Congress) हुई सक्रिय, बूथ कांंग्रेस कमेटियों का गठन जारी

अल्मोड़ा, 01 मार्च 2021अल्मोड़ा में कांंग्रेस (Congress) ने वर्तमान में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए बूथ कांंग्रेस कमेटियों का गठन तेज कर दिया है। बीते रविवार…

congress

अल्मोड़ा, 01 मार्च 2021
अल्मोड़ा में कांंग्रेस (Congress)
ने वर्तमान में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए बूथ कांंग्रेस कमेटियों का गठन तेज कर दिया है। बीते रविवार को कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला की अध्यक्षता में नगर पालिका बूथ की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें बूथ संख्या 125 का गठन किया गया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि इस बार जमीनी स्तर पर कार्य करके बूथों को मजबूत करने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर में वे प्रत्येक बूथ को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं जिसका निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस को लाभ मिलेगा।

जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल के दाम 90 रूपये लीटर से ऊपर पहुंच चुका है। घरेलू रसोई गैस के दाम 832 रूपये तक पहुंच चुके हैं जिससे मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता के सामने भारी वित्तीय परेशानियां उत्पन्न हो गयी हैं। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस का मूल्य इस सरकार में अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि इस महंगाई का जवाब जनता भाजपा सरकार को आने वाले चुनावों में देगी।

यह भी पढ़े…

महंगाई को लेकर यहां कांग्रेस (congress) का अनोखा विरोध, सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल की लगाई प्रदर्शनी

कांंग्रेस (congress) जिला प्रभारी हेमन्त बगडवाल ने ली कांंग्रेस की संगठनात्मक बैठक

बैठक में पूर्व विधायक मनोज तिवारी, तारा चन्द्र जोशी, संजय दुर्गापाल, कनिष्का रौतेला, शिखा उप्रेती, आरती लटवाल, राधा बिष्ट, भानू पाण्डे, बीना त्रिपाठी, भगवती पाठक, गीता देवी, दीपा देवी, तारा तिवारी, भावना वर्मा, हेमा पान्डेय, पुष्पा पाण्डे, जगदीश पाण्डे, हेम कुमार, इन्तजार हुसैन, अशोक रावत, गीता काण्डपाल, धीरा तिवारी, नीमा पाण्डे, जीवन पाण्डे, बीना पन्त, दिनेश पाण्डे, मुकेश जोशी सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/