Good news— राज्य कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में बड़ी सौगात, बोनस (Bonus) भुगतान के आदेश जारी

बोनस(Bonus) भुगतान के आदेश जारी

Bonus

State employees get large gifts in festive season, Bonus payment orders issued

देहरादून, 10 नवंबर 2020
त्योहारी सीजन से पहले राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भराड़ीसैंण (गैरसैंण) से राज्य कर्मचारियों को बोनस (Bonus) दिए जाने की घोषणा के बाद मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए गए है।

Betalghat- बाबाओं पर लगा नाबालिग के अपहरण का आरोप, क्षेत्र में सनसनी

राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद वित्त सचिव अमित नेगी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव को पत्र लिख बोनस भुगतान के निर्देश दिए है। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझने के बावजूद प्रदेश सरकार ने करीब डेढ़ लाख कार्मिकों की मुराद पूरी कर दी।

राज्य के अराजपत्रित श्रेणी के सरकारी, कार्य प्रभारित, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों के साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों-निगमों के कर्मचारियों को तदर्थ बोनस देने का प्रविधान है। 4800 ग्रेड वेतन से कम वेतन ले रहे कार्मिकों को तदर्थ बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलते हैं। अब दीपावली से पहले इन कार्मिकों को बोनस मिल सकेगा।

यहां देखे आदेश—

Bonus 4
Bonus 2 1
Bonus 3 1

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/