दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सबसे पहले पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1…

Bomb threat to schools of Delhi-NCR, police and security agencies on alert

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सबसे पहले पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 स्थित अल्कोन पब्लिक स्कूल को यह धमकी मिली, जिसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। सुरक्षा कारणों से स्कूल खाली करा लिया गया और छात्रों को घर भेज दिया गया।

उधर, नोएडा के शिव नादर स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली। डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि धमकी मिलने के बाद थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीम को तुरंत सक्रिय कर दिया गया। स्कूल परिसर की बारीकी से तलाशी ली गई, और साइबर टीम ईमेल की जांच कर रही है।

इससे पहले भी दक्षिण दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले साल 20 दिसंबर को द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल को बम की धमकी मिली थी, जबकि 11 दिसंबर को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को फिरौती की मांग करते हुए धमकाया गया था। हालांकि, किसी भी मामले में कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।

दिल्ली हाईकोर्ट ने लगातार मिल रही इन धमकियों को गंभीरता से लिया है और दिल्ली सरकार व पुलिस को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करने का निर्देश दिया है। इससे पहले एक छात्र द्वारा 23 स्कूलों को फर्जी धमकी भरे ईमेल भेजने का मामला भी सामने आया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया था।

इस बढ़ती चिंता को देखते हुए दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply