उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बड़ा हादसा हुआ है। किद्दूवाला इलाक़े में एक कबाड़ की दुकान में बम विस्फोट होने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया है जबकि तीन लोगों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
गौरतलब हो, किद्दूवाला के कुछ कबाड़ी रायपुर स्थित मालदेवता आर्मी फायरिंग रेंज में कबाड़ बीनने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें इसी फायरिंग रेंज से एक बिना फटा बम मिला था।
इस बम को आज कबाड़ की दुकान पर हथौड़े से तोड़कर अलग करने की कोशिश की जा रही थी, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया।
बता दें, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रायपुर क्षेत्र में धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बम की भी जाँच की जा रही है।
इस हादसे से इलाक़े के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि फायरिंग रेंज से आए बम से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।