Bollywood Stories: क्या आपको पता है कि जया बच्चन क्यों गुस्सा रहती है पैपराजी से, जानिए अंदर की बात

जया बच्चन और पैपराजी का रिश्ता हमेशा से ही बेहद खास रहा है ,जब भी पैपराजी उनके सामने आते हैं जया बच्चन का गुस्सा चरम…

Bollywood Stories: Do you know why Jaya Bachchan is angry with the paparazzi, know the inside story

जया बच्चन और पैपराजी का रिश्ता हमेशा से ही बेहद खास रहा है ,जब भी पैपराजी उनके सामने आते हैं जया बच्चन का गुस्सा चरम सीमा पर पहुंच जाता है। लेकिन इंटरनेट यूजर्स उनके इस नजारे का बेहद मजा लेते हैं। उन्हें लगता है कि जैसे कोई कॉमेडी फिल्म चल रही हो

हाल ही में, सेलेब्रिटी फोटोग्राफर मनव मंगलानी ने बताया कि आखिर जया बच्चन का गुस्सा किस वजह से भड़कता है।

मीडिया की बढ़ती उपस्थिति से है परेशानी

मानव ने बताया आजकल मीडिया की संख्या काफी बढ़ गई है। जया जी इससे काफी परेशान हो जाती हैं। उनके जमाने में केवल कुछ ही लोग होते थे जो बहुत शांति से यह काम करते थे। मनव का कहना है कि जया जी को प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिल्म प्रीमियर पर पैपराजी से कोई समस्या नहीं होती।

जया बच्चन को गुस्सा तब आता है जब पैपराजी उन्हें अचानक से पकड़ लेते हैं। मनव ने बताया कि वह हैरान रह जाती है कि इतने लोग यहां कैसे आ गए। हम तो सिर्फ डिनर करने आए थे लेकिन मनव ने यह भी बताया कि कभी-कभी जय काफी मजेदार बातें भी करती हैं। वह फोटोग्राफर से कहती है यह नीचे के फोटो ले रहे हो। इसे यहां से लो।

एक अलग दुनिया की हैं जया बच्चन

मानव का कहना है कि जया बच्चन मीडिया के साथ कंफर्टेबल नहीं हो पाती हैं। उन्हें सिर्फ चार-पांच लोग ही सही लगते हैं जो खास चैनलों से आते हैं। उन्हें अपने तरीके से काम करने का शौक है। उन्होंने कहा आखिरकार किसी ऐसे इंसान को पकड़ने की उम्मीद करना जो बस परिवार या दोस्तों के साथ बाहर जाना चाहता है सही नहीं है।

प्राइवेसी का है बड़ा मुद्दा

हाल ही में जया बच्चन ने वाट द हेल नव्या पॉडकास्ट पर बताया कि उन्हें प्राइवेसी का उल्लंघन बिल्कुल पसंद नहीं है। जया जी ने कहा, मुझे यह नापसंद है। मैं उन लोगों से नफरत करती हूं जो आपकी पर्सनल लाइफ में दखल देते हैं और इससे पैसे कमाते हैं। मैं कहती हूं, ‘क्या तुम्हें शर्म नहीं आती?’”

वर्क फ्रंट

जया बच्चन को हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था, जहां उन्होंने रणवीर सिंह की दादी का किरदार निभाया था।