Bollywood singer Sonu Nigam reached Almora
अल्मोड़ा, 11 दिसंबर 2020
अपनी खूबसूरत आवाज और स्पष्ट शैली के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सोनू निगम (Bollywood singer Sonu Nigam) ने दिसंबर के प्रथम सप्ताह में अल्मोड़ा और कौसानी का दौरा किया।
एसएसजे (ssj campus) में एक और प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव, परिसर 3 दिन के लिए बंद
सोनू निगम (Bollywood singer Sonu Nigam) ने कटारमल सूर्य मंदिर कटारमल सूर्य मंदिर के झूला देवी मंदिर की अपनी यात्रा की झलकियाँ साझा कीं हैं। उन्होंने नीम करौली बाबा के कैंची धाम से अपनी यात्रा शुरू की।
सोनू निगम ने कोसी कटारमल स्थित सूर्य मन्दिर की यात्रा के दौरान सूर्य मंदिर की स्थापत्य कला की सराहना की। यहां वर्ष में 2 बार (फरवरी और अक्टूबर) में सूर्य की पहली किरण गर्भगृह में स्थित सूर्य मूर्ति (मंदिर के मुख्य देवता) पर सीधे पड़ने इस इस तथ्य को जानकर वह आश्चर्यचकित रह गए।
एक नजर में करंट अफेयर्स (Current affairs) 12 दिसंबर
इसके बाद उन्होंने झूला देवी मंदिर रानीखेत का दौरा किया और वहां की घंटियों व वातावरण को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और इतिहास के इस तरह के महान वास्तुशिल्प के संरक्षण के लिए जिला प्रशासन, अल्मोड़ा और पर्यटन विभाग, उत्तराखण्ड की सराहना की। इसके बाद उन्होंने कौसानी और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का भी भ्रमण किया।