बोलकर बुरे फंसे सीएम : अब उमेश कुमार ने परेड ग्राउंड में स्ट्रिंग सार्वजनिक करने की मांगी अनुमति
देहरादून।एक निजी चैनल के सीईओं उमेश कुमार के स्ट्रिंग प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया है। शनिवार को समाचार प्लस के सीईओ उमेश कुमार ने एक ईमेल कर मुख्यमंत्री के जीरो टोलरेंस की हकीकत दिखाने का दावा करते हुए सरकार से इसे प्रसारित करने की अनुमति मांगी।
पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश को चुनौती दी गई कि यदि उनके पास मुख्यमंत्री या उनके रिश्तेदारों का कोई स्टिंग ऑपरेशन है तो परेड ग्राउंड में बड़ी बड़ी एलईडी लगाकर दिखाएं। जिसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि उनके पास सिर्फ स्टिंग की कॉपी है जिनके पास पूरा सिस्टम है वही उसे दिखाएंगे।