यहां नदी में गिरी बोलेरो (Bolero collapsed in river)दो की मौत,छह घायल

Bolero car collapsed in river

Road Accident

Bolero car collapsed in river here, two killed, six injured


हल्द्वानी, 21 अक्टूबर 2020- राष्ट्रीय राजमार्ग भवाली-अल्मोड़ा में काकड़ीघाट के पास एक बोलेरो वाहन नदी में गिर गया (Bolero car collapsed in river) घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए|
घटना मंगलवार की रात करीब 3 बजे की हैे हल्द्वानी से प्रकाशित एक समाचार पत्र ले जाने वाले बोलेरो टैक्सी वाहन के कोसी नदी में गिर गया| सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस और 108 सेवा की मदद से घायलों का निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। दुर्घटना में कौसानी जा रहे बढ़ई का कार्य करने वाले दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गये।


जानकारी के मुताबिक बोलेरो कार संख्या यूके01टीए-7770 रात्रि करीब तीन बजे के करीब काकड़ीघाट के पास अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरी। हादसे ही खबर मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को नदी से निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। मृतकों की पहचान रामपुर यूपी निवासी बढ़ई का कार्य करने वाले एवं कौसानी कार्य करने के लिए जा रहे 42 वर्षीय मोहम्मद रफी शेख पुत्र अब्दुल्ला और 17 वर्षीय अरमान पुत्र नबी हुसैन के रूप में हुई है।

हादसे में राजेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी छानी ल्वेशाल कौसानी अल्मोड़ा, धीरज मेहरा पुत्र आनन्द मेहरा निवासी मल्ला वर्धो बेतालघाट, संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह दोनों निवासी गागरीगोल बागेश्वर, हीरा सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी नया गांव कालाढूंगी नैनीताल व बलराम पुत्र अमर सिंह निवासी रम्पुरा कंडिया रोड भौरा बरेली यूपी भी घायल हुए। अलबत्ता, पुलिस का कहना है कि चालक राजेंद्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी अल्मोड़ा के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।