निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड पिथौरागढ़-टनकपुर मार्ग में घाट के पास एक कार में भारी भरकम बोल्डर (Boldar) का गिरा। हादसे में कार चला रहे ग्राम विकास अधिकारी, धौलादेवी रमेश कुमार बाल—बाल बचे। दुर्घटना में बुरी तरह घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा: कार पर गिरा बोल्डर (Boldar), बाल—बाल बचे ग्राम विकास अधिकारी
पिथौरागढ़, सहयोगी निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड पिथौरागढ़-टनकपुर मार्ग में घाट के पास एक कार में भारी भरकम बोल्डर (Boldar) का गिरा। हादसे में कार चला…