हादसा: कार पर गिरा बोल्डर (Boldar), बाल—बाल बचे ग्राम विकास अधिकारी

पिथौरागढ़, सहयोगी निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड पिथौरागढ़-टनकपुर मार्ग में घाट के पास एक कार में भारी भरकम बोल्डर (Boldar) का गिरा। हादसे में कार चला…

boldar

पिथौरागढ़, सहयोगी
निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड पिथौरागढ़-टनकपुर मार्ग में घाट के पास एक कार में भारी भरकम बोल्डर (Boldar) का गिरा। हादसे में कार चला रहे ग्राम विकास अधिकारी, धौलादेवी रमेश कुमार बाल—बाल बचे। दुर्घटना में बुरी तरह घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ऑल वेदर रोड पिथौरागढ़-टनकपुर मार्ग में गुरना से घाट के बीच कई जगह मलबा आने से शनिवार से रविवार अपराह्न तक बाधित होता रहा, जिससे अनेकों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आज शाम करीब 3 बजे मटेला बैंड में एक कार पर भारी बोल्डर (Boldar)-मलबा आ गिरा। हादसे में कार चला रहे पिथौरागढ़ के वड्डा निवासी रमेश कुमार पुत्र देव राम उम्र 28 वर्ष निवासी, वड्डा पिथौरागढ़ को काफी चोट आ गई, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

boldar

अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ आ रहे घायल रमेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, उसकी हालात खतरे से बाहर बताई गई है। बताया जा रहा है कि रमेश ग्राम विकास अधिकारी के पद पर धौलादेवी में पोस्टिंग है।