सरयू नदी में मिला विवाहिता का शव, पति पुलिस विभाग में कार्यरत

बागेश्वर। बागेश्वर की सरयू नदी किनारे एक विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गई। शव की शिनाख्त नीमा पत्नी अनिल घिल्डियाल के रूप में…

एससी/एसटी

बागेश्वर। बागेश्वर की सरयू नदी किनारे एक विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गई। शव की शिनाख्त नीमा पत्नी अनिल घिल्डियाल के रूप में हुई है। उसका पति पुलिस में कार्यरत है। वह सोमवार की रात्रि से लापता थी।
सुबह उसका शव सरयू नदी के किनारे अग्निकुंड के समीप पड़ा मिला। सूचना पर कोतवाल तिलकराम वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। बाद में सीओ महेश जोशी ने भी मौका मुआयना किया। बताया जाता है कि अनिल का करीब एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था।