स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव झेलम नदी में पलटी, 10 स्कूली छात्रों सहित कई लोगों की हुई मौत, बचाव कार्य जारी

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां श्रीनगर के झेलम नदी में…

n6006106381713242644810e4baec5d5967b935039a2898151c3fcf48765501aea8c4357f126ca52ab64d8a

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां श्रीनगर के झेलम नदी में नाव पलट गई। इस हादसे के बाद 10 स्कूली छात्रों सहित कई लोग डूब के मर गए हैं और बचाव अभियान अभी भी जारी है।बताया जा रहा है की नाव में एक दर्जन से ज्यादा बच्चों के साथ एक कुछ स्थानीय लोक सवार थे। नाव इन्हें लेकर गंधारबाल से बटवारा जा रही थी। फिलहाल अभी नाव के सभी लोग लापता हैं और उनकी खोज की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और लापता लोगों को तलाशने में जुट गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो, घटना के तुरंत बाद उन्होंने SDRF और बाकी अथॉरिटीज को सूचना दी।

कहां है झेलम नदी

आपको बता दे की झेलम नदी मुख्य रूप से उत्तर पश्चिमी भारत के साथ-साथ उत्तरी और पूर्वी पाकिस्तान की नदी भी मानी जाती है। झेलम पंजाब क्षेत्र की पांच नदियों में से सबसे पश्चिमी नदी है। यह पूर्वी पाकिस्तान में सिंधु नदी से मिल जाती है। यह एक ऐसी नदी है जो कश्मीर की वादियो को और ज्यादा खूबसूरत भी बनाती है।