Pithoragarh- नेपाल-चीन सीमा से जुड़े दर्जनों गांव में जल्द होगी बेहतर संचार सेवा

जिले में नेटवर्क विहीन क्षेत्र बीएसएनएल और जियो की मोबाइल सेवा से पिथौरागढ़। चीन और नेपाल सीमा से सटे जिले के सीमांत गांव-क्षेत्रों में जल्द…

IMG 20220301 WA0007

जिले में नेटवर्क विहीन क्षेत्र बीएसएनएल और जियो की मोबाइल सेवा से

पिथौरागढ़। चीन और नेपाल सीमा से सटे जिले के सीमांत गांव-क्षेत्रों में जल्द ही लोगों को बेहतर संचार सुविधाएं मिलेंगी। जिले में नेटवर्क विहीन गांव-क्षेत्रों को चिन्हित कर संचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कवायद तेज कर ली गई है। ऐसे क्षेत्रों में जियो और बीएसएनएल की संचार सेवा शुरू की जा रही है।

यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF)/टेलिकम्युनिकेशन विभाग भारत सरकार से आए एडमिनिस्ट्रेटर हरि रंजन रॉय, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के निदेशक अमित सिन्हा, डिप्टी डारेक्टर अरूण वर्मा और जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने सोमवार को धारचूला स्थित पर्यटक आवास गृह में संचार व्यवस्थाओं से जुडी प्रमुख कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जनपद के विभिन्न शैडो एरिया वाले क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापना कार्यों की भी गहनता से समीक्षा की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकश्वर सिंह, एसडीएम अनिल शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
टेलिकम्युनिकेशन विभाग के एडमिनिस्ट्रेटर रॉय ने कहा कि नेटवर्क कनेक्टिविटी सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जिओ और बीएसएनएल को जिन मोबाइल टावरों को लगाने की स्वीकृति दी गई है उनको तत्काल स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टावर स्थापना के लिए स्वीकृत प्रस्ताव किसी दशा में रद्द नहीं किए जाएगा।

उन्होंने कंपनियों को निर्देशित किया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से टावर स्थापना के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित कर लीज एग्रीमेंट करना सुनिश्चित करें। ताकि नेटवर्क से वंचित सीमांत गांव क्षेत्र में लोगों को संचार की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि टावर स्थापना कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी।

बीएसएनएल और जियो से 146 गांव मोबाइल नेटवर्क से जुड़ेंगे

पिथौरागढ़। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि जनपद के 146 गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, जिनमें से अधिकांश गांव धारचूला और मुन्स्यारी के ऊपरी क्षेत्रों में स्थित हैं। उन्होंने बताया बीएसएनएल द्वारा 141 तथा जिओ कंपनी के जरिए 54 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी दी जानी है।