उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता की बोर्ड बैठक(board meeting), रोजगार की संभावनाओं पर हुई चर्चा

उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता की बोर्ड बैठक(board meeting), रोजगार की संभावनाओं पर हुई चर्चा

IMG 20200612 WA0019 1
IMG 20200612 WA0019 1

अल्मोड़ा, 12 जून 2020- उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता धामस की बोर्ड बैठक(board meeting) में रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की गई.

बैठक में सहकारिता की ओर से लाँक डाउन के दौरान की गई व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए भविष्य में भी रोजगारपरक क्रियाकलापों पर विचार विमर्श किया.

सभी ने सहकारिता के उत्पादों को बाजार तक पूरी तैयारी के साथ उतारने के साथ ही रोजगार में सदस्यों व लोगों की अप्रत्यक्ष भागीदारी बढ़ाने की जरूरत जताई.
सहकारिता की ओर से बाजार में उतारे गए फिनायल व हैंडवाश को भी अधिक से अधिक संख्या में ग्राहकों तक पहुंचाने की बात कही साथ ही सदस्यों के माध्यम से सेवित क्षेत्रों व बाजार में इन उत्पादों तक पहुंचाने की बात कही.


बैठक के अंत में आजीविका कार्यालय में सहायक प्रबंधक गिरीश तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मौन रख श्रद्धासुमन अर्पित की.


इस मौके पर सहकारिता की अध्यक्ष कमला लटवाल, सचिव दिनेश जोशी,समन्वयक अर्जुन रावत आदि मौजूद थे.